बुलन्दशहर : खुर्जा नगर का प्रिय होम फिल्म प्रोडक्शन ईको फिल्म प्रोडक्शन के चेयरमैन व अभिनेता और हम नेशनल डेवलपमेंट सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विपिन शिशौदिया व उनकी पूरी टीम ने जगह-जगह जाकर मास्क वितरित किए। पूरे देश में चल रही महामारी कोरोना वायरस की वजह से हाहाकार मच रहा है जिसको देखते हुए इको फिल्म प्रोडक्शन के चेयरमैन व अभिनेता ओर उनकी पूरी टीम मैदान में उतरी कोरोना वायरस से बचाव के लिए अभिनेता विपिन शिशौदिया ने लोगों को 2000 मास्क सिटी स्टेशन, सूर्य लोक कॉलोनी, चित्रकूट कॉलोनी, चंद्रलोक कॉलोनी, किशन घाट रोड, नॉवल्टी रोड,स्थानों पर घर-घर जाकर जागरूक करके उनको मास्क वितरित किए और सभी को कोरोना वायरस से बचने के उपाय बताएं और सभी से अपील की कि अपने घर से बाहर किसी भी हालत में ना निकले अभिनेता विपिन शिशौदिया ने जनता को बताया कि जान है तो जहान है जब जिंदा रहेंगे तभी तो कुछ करेंगे,अपने आप को सुरक्षित रखें और अपनों को सुरक्षित रखें और एक दूसरे को बताएं कि अपने घर ही रहे। साथी समाज सेवी संस्था हम नेशनल डेवलपमेंट सोसाइटी का विशेष सहयोग रहा जिसमें पी.एस.धनोलिया, रेनू वाटला, सरिता मित्तल,साक्षी चौधरी, डेविड चौधरी, आकाश चौहान, बंटी सैनी, पिंटू चौधरी, समीर खान, हरीराज राघव, तुषार गॉड, प्रिंस ठाकुर, तन्वी पालीवाल आदि लोग शामिल रहे।
अभिनेता विपिन शिशौदिया ने 2000,मास्क घर घर जाकर वितरित किए